स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर (jamu kashmir) के आतंकी यासीन मलिक (kashmiri sepratist Yasin Malik wife) की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक (Mushaal Hussein Mullick) को पाकिस्तान (pakistan) के प्रधानमंत्री का सलाहकार बनाया गया। मुशाल पर युवाओं को आतंकवाद के लिए उकसाने का आरोप है। उनके पास ब्रिटेन की नागरिकता भी है और पाक से उन्हें दोहरी नागरिकता मिली है। वे पाकिस्तान में भारत विरोधी बयान देने के लिए जानी जाती हैं। पाकिस्तान से वो अपने आतंकी पति की रिहाई की भी मुहिम चलाती रही हैं।