एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: तालिबान ने महिलाओं को लेकर एक और दमनकारी आदेश जारी किया है। तालिबान ने अपने आदेश में कहा कि इबादत करते समय महिलाओं की आवाज सुनाई नहीं देनी चाहिए। तालिबान ने महिलाओं की आवाज को आवारा कहा है।/anm-hindi/media/post_attachments/c3114f03-14c.jpg)
तालिबान के मंत्री मोहम्मद खालिद हनफी ने आदेश में कहा है कि औरतों की आवाज को आवारा माना जाता है, इसी वजह से उन्हें छिपकर रहने की जरूरत है।/anm-hindi/media/post_attachments/0df5363b-6f3.jpg)
सार्वजनिक स्थानों पर उनकी आवाज किसी को सुनाई नहीं देनी चाहिए, यहां तक की महिलाओं को भी नहीं। कुरान पढ़ते समय भी उनकी आवाज सुनाई नहीं देनी चाहिए। पूर्वी लोगार प्रांत में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री खालिद हनफी ने इसकी घोषणा की है।