समुद्र में 4,000 मीटर अंदर जाकर तबाही मचाएगी ये मशीन

आज कई देशों के पास न्यूक्लिर और बैलिस्टिक मिसाइल्स का जखीरा मौजूद है। वैसे तो दूसरे विश्व युद्ध के बाद आज तक किसी भी लड़ाई में न्यूक्लियर बम का इस्तेमाल नहीं हुआ, लेकिन आजकल कुछ देश ऐसी टेक्नोलॉजी विकसित कर चुके हैं जिससे

author-image
Jagganath Mondal
New Update
This machine will cause havoc

This machine will cause havoc

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज कई देशों के पास न्यूक्लिर और बैलिस्टिक मिसाइल्स का जखीरा मौजूद है। वैसे तो दूसरे विश्व युद्ध के बाद आज तक किसी भी लड़ाई में न्यूक्लियर बम का इस्तेमाल नहीं हुआ, लेकिन आजकल कुछ देश ऐसी टेक्नोलॉजी विकसित कर चुके हैं जिससे बिना एक-दूसरे पर गोली-बम दागे बराबर का नुकसान किया जा सकता है। इस मामले में चीन कई विकसित देशों से आगे चलता दिख रहा है। अब चीनी वैज्ञानिकों ने एक ऐसी मशीन विकसित कर ली है जो पूरी दुनिया का इंटरनेट एक झटके में ठप कर सकता है। चीन के हाथ एक ऐसी टेक्नोलॉजी लग गई है जिसकी मदद से वह समुद्र के नीचे बिछे इंटरनेट केबल को काट सकता है। ऐसा हुआ तो पूरी दुनिया का इंटरनेट बाधित हो जाएगा। ये डिवाइस समुद्र के अंदर 4,000 मीटर की गहराई में जा सकता है। इस डिवाइस में रोबोटिक आर्म लगे हैं जो गहरे पानी में काम कर सकते हैं। चीन इस डिवाइस से पानी में बिछी स्टील-रेनफोर्ड केबल्स को भी आसानी से काट सकता है। इन केबल्स के कटने से दुनिया का 95% इंटरनेट और डेटा ट्रांसमिशन ठप पड़ जाएगा।