कराची में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर की हत्या

आतंकवादी हाफिज सईद के रिश्तेदार और आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड उगाने वाले अब्दु रहमान को कराची में अज्ञात शख्‍स ने गोली मारी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Karachi Shoot out

Karachi Shoot out

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो:  पाकिस्‍तान के कराची में हाफिज सईद के रिश्तेदार की अज्ञात बंदूकधारी ने गोली मारकर हत्‍या कर दी है।

आतंकवादी हाफिज सईद के रिश्तेदार और आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड उगाने वाले अब्दु रहमान को कराची में अज्ञात शख्‍स ने गोली मारी। बताया जाता है कि अब्दु रहमान आतंकवादी संगठन लश्कर के लिए फंड कलेक्शन करता था। जितने भी फंड कलेक्टर कराची में फंड उगाने का काम करते थे वह सभी अब्दु रहमान के पास आकर फंड जमा करते थे जहां से यह आगे जाता था।