भयावह संघर्ष! वीडियो वायरल

कुमिल्ला के चौड़ाग्राम में पूरी रात भयावह संघर्ष होती रही है। ऐसी घटनाएं अब बांग्लादेश में रोजमर्रा की घटना बन गई हैं। कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में इतनी गिरावट तो 1971 के मुक्ति संग्राम के बाद भी नहीं हुई थी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
bangladesh 0912

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। बंगाल के अलग-अलग हिस्सों से डरावने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब कुमिल्ला का एक वीडियो वायरल हुआ है और वीडियो शेयर करने वाले अकाउंट का नाम अहम मुस्तफा कमाल है।

वीडियो के साथ लिखा है कि कुमिल्ला के चौड़ाग्राम में पूरी रात भयावह संघर्ष होती रही है। ऐसी घटनाएं अब बांग्लादेश में रोजमर्रा की घटना बन गई हैं। कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में इतनी गिरावट तो 1971 के मुक्ति संग्राम के बाद भी नहीं हुई थी।