स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान समर्थकों और पाकिस्तानी सेना के बीच जंग जैसे हालात हैं। पाकिस्तानी के कई ठिकानों को इमरान खान (Imran Khan) समर्थकों ने जला दिया है। यही नहीं इमरान खान के समर्थक पाकिस्तानी सेना के रावलपिंडी (rawalpindi) स्थित मुख्यालय में घुस गए और हिंसा की है। इसी वजह से पाकिस्तान में मार्शल लॉ (martial law) या आपातकाल लगाए जाने की आशंका बढ़ती जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में हिंसा जारी रही तो देश कई टुकड़ों में बंट जाएगा। पाकिस्तान में जारी हिंसा को भारत के सोशल मीडिया (social media) में हिंदुस्तान के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है। वहीं विशेषज्ञ इससे सहमत नहीं हैं और वे भारत को बड़े खतरे के प्रति आगाह कर रहे हैं।