सामान्‍यीकरण समझौता साइन करने के लिए सऊदी अरब की शर्तें क्या है?

सऊदी अरब की पहली शर्त अमेरिका की एडवांस्‍ड डिफेंस टेक्‍नोलॉजी जैसे कि थाड मिसाइल सिस्‍टम तक पहुंच हासिल होना और दूसरी शर्त अमेरिका के साथ एक रक्षा गठबंधन की स्‍थापना और तीसरी शर्त असैन्‍य मकसद से एक परमाणु प्‍लांट की मंजूरी है।

author-image
Sneha Singh
New Update
normalization agreement

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने तीन शर्तें रखी हैं जिसके बाद ही वह इजरायल (Israel) के साथ सामान्‍यीकरण समझौता साइन करेगा। सऊदी अरब की पहली शर्त अमेरिका की एडवांस्‍ड डिफेंस टेक्‍नोलॉजी (advanced defense technology) जैसे कि थाड मिसाइल सिस्‍टम (missile system) तक पहुंच हासिल होना और दूसरी शर्त अमेरिका के साथ एक रक्षा गठबंधन की स्‍थापना और तीसरी शर्त असैन्‍य मकसद से एक परमाणु प्‍लांट (nuclear plant) की मंजूरी है। सऊदी अरब की मांग थोड़ा आशंकित करने वाली है।