स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ब्राजील (Brazil) में दुनिया की सबसे बड़ी स्मगलिंग (smuggling) पकड़ी गई है। 28.7 मीट्रिक टन शार्क फिन (shark fin) का कंसाइनमेंट (कन्साइनमेंट) मिला है। इस जखीरे को एशियाई देशों में भेजा जाने वाला था। इबामा ने दो शिपिंग कंपनियों पर यह कार्रवाई की है। ब्राजील की पर्यावरण एजेंसी इबामा (IBAMA) ने 28.7 मीट्रिक टन शार्क फिन को कब्जे में लिया है। ये फिन शार्क को दो प्रजातियों को मारकर निकाले गए थे। इन अंगों के लिए कम से कम 10 हजार शार्क मछलियों की हत्या की गई होगी। इसमें ब्लू शार्क और शॉर्टफिन माको शार्क शामिल हैं। समुद्री जीवों के संरक्षण के लिए काम करने वाली गैर-सरकारी संस्था सी शेफर्ड ब्राजील ने कहा वहां की सरकार से अपील की है कि शार्क फिन के व्यापार को प्रतिबंधित किया जाए।