एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : शुरू होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में गवर्निंग काउंसिल ने मेगा टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बड़ा फैसला लिया है। BCCI ने कई फैसले लिए, लेकिन जानकारी के मुताबिक सबसे बड़ा बदलाव ओवर-रेट को लेकर किया गया है। बीसीसीआई ने तय किया है कि अब से इस अपराध के लिए कप्तानों पर मैचों का प्रतिबंध नहीं लगेगा। इसके बजाय कप्तानों को सजा के रूप में डिमेरिट प्वाइंट्स दिए जाएंगे और हालात विशेष में ही मैच प्रतिबंध की सजा दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक ये डिमेरिट प्वाइंट्स तीन साल तक चलेंगे।