IPL Auction 2024 : जानिए क्यों नीलामी में सस्ते बिक सकते हैं रचिन रवींद्र

रचिन ने अब तक 53 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 48 पारियों में उन्होंने सिर्फ 16.26 की औसत और 122.86 के स्ट्राइक रेट से 618 रन बनाए हैं। हालांकि बॉलिंग में उन्होंने अच्छा प्रर्दशन करते हुए 41 विकेट झटके हैं। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
ipl 2024

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : न्यूज़ीलैंड के रचिन रवींद्र को आईपीएल ऑक्शन में कम कीमत मिल सकती है। आइए जानते हैं कि क्यों वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले रचिन सस्ते में निपट सकते हैं। रचिन रवींद्र ने हाल ही में भारतीय सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बल्ले से महफिल लूटी थी। न्यूज़ीलैंड के रचिन रवींद्र 2023 विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज़ रहे थे। रचिन के वर्ल्ड कप शो के बाद फैंस ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए कि उन्हें आगामी आईपीएल 2024 के लिए होने वाले ऑक्शन में मोटी रकम मिलेगी।

रचिन ने वनडे वर्ल्ड कप में भले ही धूमधड़ाका किया हो और उनका वनडे करियर अब तक अच्छा गुज़रा हो, लेकिन टी20 में वो अब तक लगभग फ्लॉप बल्लेबाज़ के रूप में दिखे हैं। अब तक लोगों ने रचिन के टी20 करियर पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया है। सब उनके वर्ल्ड कप प्रदर्शन को ही ऑक्शन में अच्छी कीमत मिलने का आधार बना रहे हैं। लेकिन आईपीएल के लिए फ्रेंचाइज़ी किसी भी खिलाड़ी का टी20 प्रदर्शन देखती हैं, जिसमें रचिन फीके दिखाई देते हैं। रचिन ने आईपीएल 2024 के लिए अपना बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये रखा है। रचिन ने अब तक 53 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 48 पारियों में उन्होंने सिर्फ 16.26 की औसत और 122.86 के स्ट्राइक रेट से 618 रन बनाए हैं। हालांकि बॉलिंग में उन्होंने अच्छा प्रर्दशन करते हुए 41 विकेट झटके हैं।