SSC CGL 2024 का नोटिफिकेशन जारी, 17 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्तियां

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन सीजीएल 2024 के जरिए ग्रुपी ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के कुल 17,727 खाली पदों पर भर्तियां करेगा।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
3 SSC CGCL

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी 24 जून से 24 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के जरिए करना होगा। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन सीजीएल 2024 के जरिए ग्रुपी ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के कुल 17,727 खाली पदों पर भर्तियां करेगा।

जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार रजिस्टर्ड अभ्यर्थी 25 जुलाई रात 11 बजे से पहले तक एप्लीकेशन फीस जमा कर सकते हैं। वहीं एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 10 अगस्त से 11 अगस्त तक ओपन रहेगी। टियर 1 परीक्षा का आयोजन सितंबर-अक्टूबर 2024 में किया जाएगा और टियर 2 परीक्षा दिसंबर 2024 में होगी। 

आवेदन फीस – आवेदन फीस 100 रुपए निर्धारित की गई है। एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को एप्लीकेशन फीस जमा करने से छूट दी गई है। आवेदन फीस यूपीआई, नेट बैंकिंग या वीजा कार्ड के जरिए जमा कर सकते हैं।

SSC CGL 2024 अप्लाई कैसे करें

  • एसएसी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए अप्लाई टैब पर क्लिक करें।
  • अब डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और अप्लाई करें।
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
  • एक बार फाॅर्म को क्राॅस चेक करें और सबमिट करें।