कारगिल युद्ध में किन वीर जवानों का रहा योगदान!

कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra), ग्रेनेडियर योगेन्द्र सिंह यादव, इनके योगदान से ही ऑपरेशन विजय (Operation Vijay) सफल बना। 2023 में हम 24वां कारगिल विजय दिवस मानाने जा रहे हैं।

author-image
Sneha Singh
New Update
brave soldiers

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कारगिल की ऊंची चोटियों को पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे से आजाद करवाते हुए बलिदान देने वाले देश के वीर सपूतों की याद में हर साल कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मनाया जाता है। बता दें कि कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra), ग्रेनेडियर योगेन्द्र सिंह यादव, मेजर राजेश सिंह अधिकारी, राइफलमैन संजय कुमार, मेजर विवेक गुप्ता, कैप्टन एन केंगुर्सू, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे, लेफ्टिनेंट बलवान सिंह, लेफ्टिनेंट कीशिंग क्लिफोर्ड नोंगेरम, नायक दिगेंद्र कुमार और कई अन्य सैनिक हैं। इनके योगदान से ही ऑपरेशन विजय (Operation Vijay) सफल बना। 2023 में हम 24वां कारगिल विजय दिवस मानाने जा रहे हैं।