शिगगांव सीट से चुनाव लड़ेंगे सीएम बोम्मई

पार्टी के महामंत्री अरुण सिंह ने 189 उम्मीदवारों की सूची (list) जारी करते हुए बताया था कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सीएम बसवराज बोम्मई शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव (election) लड़ेंगे।

author-image
Pawan Yadav
New Update
cm

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पार्टी के महामंत्री अरुण सिंह (General Secretary Arun singh) ने 189 उम्मीदवारों की सूची (list) जारी करते हुए बताया था कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सीएम बसवराज बोम्मई शिगगांव (Basavaraj Bommai Shiggaon) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव (election) लड़ेंगे। वहीं पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा (CM BS Yediyurappa) के बेटे बीवाई विजयेंद्र शिकारीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।