एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कोलकाता रेप केस में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों पर TMC सांसद अरूप चक्रवर्ती ने भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि डॉक्टर ड्यूटी से नदारद रहेंगे और अस्पतालों में अगर मरीजों की मौत होती है तो लोगों में आक्रोश बढ़ेगा, तब हम बचा नहीं पाएंगे। वहीं टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कोलकाता पुलिस के समन को चुनौती दी है। गिरफ्तारी की डर से उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुखेंदु शेखर ने डॉक्टर रेप मर्डर केस में कोलकाता पुलिस कमिश्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की बात कही थी, जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने उन्हें समन भेजा था और पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन अब वे हाईकोर्ट पहुंच गए हैं, क्योंकि उन्हें गिरफ्तारी का डर सता रहा था।