थ्रेट कल्चर का आरोप, 8 डॉक्टरों को किया तलब!

मेडिकल कॉलेज के छात्रों और जूनियर डॉक्टरों की शिकायतों के आधार पर इनकी पहचान की गई थी। आरजी कर प्राधिकरण ने धमकी संस्कृति के खिलाफ आंतरिक जांच समिति बनाई थी। अब जांच समिति ने 8 डॉक्टरों को तलब किया है। इन 51 लोगों में 8 लोगों के नाम भी शामिल हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
r g kar dctr 21

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आरजी कर अस्पताल में डॉक्टरों, हाउस स्टाफ, इंटर्न समेत कुल 51 लोगों पर 'धमकी संस्कृति' का आरोप लगाया गया था। मेडिकल कॉलेज के छात्रों और जूनियर डॉक्टरों की शिकायतों के आधार पर इनकी पहचान की गई थी। आरजी कर प्राधिकरण ने धमकी संस्कृति के खिलाफ आंतरिक जांच समिति बनाई थी। अब जांच समिति ने 8 डॉक्टरों को तलब किया है। इन 51 लोगों में 8 लोगों के नाम भी शामिल हैं। इन पर जूनियर डॉक्टरों को धमकाकर अस्पताल में डर का माहौल बनाने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि जब तक उनके खिलाफ आरोपों की जांच पूरी नहीं हो जाती, वे अस्पताल में प्रवेश नहीं करेंगे। फिर उनमें से आठ को शनिवार को तलब किया गया।