एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आखिरकार भर्ती भ्रष्टाचार मामले के मुख्य आरोपियों में से एक कालीघाट के चाचा सुजॉय कृष्ण भद्र को राहत मिल गई। जानकारी के मुताबिक उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी थी। मामले की सुनवाई शुक्रवार को हुई। वहां सुजॉय कृष्ण भद्र को शर्तों के अधीन जमानत दे दी गई।