राजस्थान से भी गर्म कोलकाता

कोलकाता (kolkata), साल्ट लेक (Salt Lake) की लू ने राजस्थान की गर्मी को मात दे दी है. कोलकाता में तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
 kolkata heat wave

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कोलकाता (kolkata), साल्ट लेक (Salt Lake) की लू ने राजस्थान की गर्मी को मात दे दी है। कोलकाता में तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है। हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि राजस्थान के थार रेगिस्तान के बीचों-बीच स्थित जैसलमेर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यहां तक ​​कि साल्ट लेक भी कलकत्ता (Heatwave) से ज्यादा गर्म थी। वहां अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रहा।