/anm-hindi/media/media_files/2025/03/31/ffEwJjSqHqujVpk09tp5.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मालदा के मोथाबारी में हुई हिंसा के बाद आज रेड रोड पर अपने भाषण में विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा, "मैं सभी धर्मों के लोगों के लिए अपनी जान देने को तैयार हूं। बंगाल की संस्कृति सहिष्णुता की है, प्रेम की संस्कृति है। जो लोग विभाजन की राजनीति कर रहे हैं, वे बंगाल की एकता को नष्ट नहीं कर पाएंगे।"
इसके बाद उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, "भाजपा जानबूझकर सभी दिशाओं में सांप्रदायिक तनाव फैला रही है। बंगाल के लोग शांतिप्रिय हैं, वे ऐसी राजनीति को स्वीकार नहीं करेंगे।"
"Ready to sacrifice life for all religions," Mamata Banerjee attacks opposition after violence in Motibhari
— ANI Digital (@ani_digital) March 31, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/jmoF62m6R1#MamataBanerjee#Motibhari#Religions#Eidpic.twitter.com/PC5uv8n6xJ