स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईद की नमाज के मौके पर रेड रोड पर मौजूद थीं। उनके साथ अभिषेक बनर्जी भी थे। और वहीं से मुख्यमंत्री ने सौहार्द का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा।
इस दिन उन्होंने कहा, "धर्म सबका है। किसी के उकसावे पर दंगा मत करो। दंगा करना हमारी नीति नहीं है। राम-बाम साथ-साथ चलते हैं। मुझसे पूछा गया, 'क्या आप हिंदू हैं?' मैंने कहा, 'मैं हिंदू हूं, मैं सिख हूं, मैं मुस्लिम हूं, मैं ईसाई हूं। मैं सभी धर्मों का हूं।' एक बड़ा समूह दंगा भड़का रहा है। उनके उकसावे पर दंगा मत करो।"