पुलिस बनी दर्शक,पार्षद के समर्थकों ने दिखाई गुंडागर्दी!

मौके पर पार्षद नहीं आए, बल्कि पार्षद के समर्थक आ गए। और सिर्फ आए ही नहीं, पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। महिला-पुरुष में भेदभाव किए बिना दादागिरी दिखाने लगी और पुलिस की भूमिका सिर्फ तमाशबीन बनी रही।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
parshad 02

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सड़क मरम्मत का काम चल रहा था। इसी बीच एक दुखद घटना घटी। महोत्सव शुरू होने से पहले बांसद्रोणी में एक छात्र की मौत हो गई। सुबह एक छात्र कोचिंग सेंटर जा रहे थे, उस समय सड़क की मरम्मत कर रही जेसीबी की चपेट में आकर छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत से बांसद्रोणी के दिनेश नगर के वार्ड क्रमांक 113 में आक्रोश भड़क उठा। उन्होंने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस को घेरकर प्रदर्शन भी किया। और उस घटना के 7 घंटे बाद स्थिति उग्र हो गई। mmjkkoppllu

कथित तौर पर जानकारी मिली है कि घटना के बाद भी मौके पर पार्षद नहीं आए, बल्कि पार्षद के समर्थक आ गए। और सिर्फ आए ही नहीं, पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। महिला-पुरुष में भेदभाव किए बिना दादागिरी दिखाने लगी और पुलिस की भूमिका सिर्फ तमाशबीन बनी रही।njhkkk

स्थानीय लोगों की मांग थी कि पार्षद यहां आएं। लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी पार्षद नहीं दिखे। और इसी वजह से उत्तेजना का पारा चढ़ता जा रहा है। लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस परिस्थिति को पुलिस शांत न करके पार्षद के समर्थकों ने जिम्मेदारी ले ली और यही बात उत्तेजना को और भी बढ़ा देती है।