कई जगहों पर दरारें, लोगों में दहशत

हावड़ा के बेलगछिया में दुश्वारियां थोड़ी बढ़ गई हैं। बारिश की वजह से काम बाधित हो रहा है। वहीं, बेलगछिया के एक बड़े इलाके में गंभीर दरारें देखी गई हैं। वहीं, पेयजल संकट आज भी हल नहीं हो पाया है। हावड़ा के बेलगछिया में भी लोगों की परेशानी जारी है। 

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Belgachia in Howrah

Belgachia in Howrah

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : हावड़ा के बेलगछिया में दुश्वारियां थोड़ी बढ़ गई हैं। बारिश की वजह से काम बाधित हो रहा है। वहीं, बेलगछिया के एक बड़े इलाके में गंभीर दरारें देखी गई हैं। वहीं, पेयजल संकट आज भी हल नहीं हो पाया है। हावड़ा के बेलगछिया में भी लोगों की परेशानी जारी है। 

जानकारी के मुताबिक बेलगछिया भागर से सटे इलाकों में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। कल की तरह आज सुबह भी कई जगहों पर दरारें दिख रही हैं। बिजली के खंभे उखड़ गए हैं। सड़कें ऊंची हो गई हैं। कई घरों में दरारें इतनी गहरी हैं कि दीवारें ढह रही हैं। लोग दहशत में हैं। लोगों को निकालकर पास के स्कूल और एक क्लब में रखा गया है।