एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पूरे बंगाल में भारी बारिश शुरू हो गई है, जिसके कारण बंगाल भी लगभग डूब रहा है। इस बार बहुत भारी बारिश के कारण कोलकाता में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। /anm-hindi/media/media_files/iFUffFsFNZz5tnpI44wd.jpeg)
सूत्रों के मुताबिक अत्यधिक मॉनसून के कारण कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट में पानी से भर गया है। इसके चलते उड़ान सेवाएं बाधित हो गईं। एयरपोर्ट की पार्किंग में पानी जमा हो गया है।