स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बंगाली कैलेंडर के बारह महीनों में तेरह त्यौहारों में से एक महत्वपूर्ण त्यौहार है जमाईषष्ठी। सासें अपने दामाद की अच्छी सेहत की कामना के लिए व्रत रखती हैं। सदियों से बंगाली घरों में इस त्यौहार के आसपास पकवान बनाने का काम होता रहा है।/anm-hindi/media/post_attachments/static-mcnews/2024/06/20240608090633_Jamai-Sasthi-202977.png?impolicy=website&width=770&height=431)
सासें सुबह से ही उपवास करके इस व्रत का पालन करती हैं। इस साल षष्ठी 1 जून यानी महीने के 17वें दिन मनाई जाएगी। उस दिन रविवार है। षष्ठी तिथि 31 मई को सुबह 12:34:4 बजे से 1 जून को सुबह 12:8:13 बजे तक रहेगी।