फिर हड़ताल पर जा सकते हैं जूनियर डॉक्टर, सरकार को दी चेतावनी

सागर दत्त मेडिकल में डॉक्टरों और नर्सों पर हुए हमले के मामले में जूनियर डॉक्टरों और नर्सों की सोमवार से छुट्टी शुरू हो जाएगी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Sagar Dutta Medical

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सागर दत्त मेडिकल में डॉक्टरों और नर्सों पर हुए हमले के मामले में जूनियर डॉक्टरों और नर्सों की सोमवार से छुट्टी शुरू हो जाएगी। मालूम हो कि महिला डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कर्मियों के उत्पीड़न मामले में सागर दत्ता मेडिकल के जूनियर डॉक्टरों ने एक बार फिर हड़ताल की चेतावनी दी है। उन्होंने राज्य सरकार को कल दोपहर तक की समयसीमा दी।junior doctors | Dharna by junior doctors hits OPDs in Raiganj Government  Medical College & Hospital - Telegraph India

ऐसे में नर्सें भी विरोध मंच पर डॉक्टरों के बगल में खड़ी हो गईं। मालूम हो कि आरजी टैक्स मामले के विरोध में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए पांच सूत्री मांगों को लेकर वे 42 दिनों तक हड़ताल पर रहे थे।