एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पुलिस ने अपनी रीढ़ की हड्डी खो दी है, लालबाजार अभियान में 'पुलिस की लापता रीढ़ की हड्डी' की बात उठाई गई थी। ऐसे तमाम नारे जूनियर डॉक्टरों के लालबाजार अभियान के दौरान कोलकाता पुलिस को सुनने पड़े।
जूनियर डॉक्टरों ने रीढ़ की हड्डी की प्रतिकृति बनाई। वह इसे पुलिस को सौंपना चाहते थे।
यहां तक की जूनियर डॉक्टरों द्वारा लालबाजार अभियान के दौरान यह भी सुनने में आया कि पुलिस की लापता रीढ़ की हड्डी जूनियर डॉक्टरों को मिल गई। आज की तिलोत्तमा में ऐसे अनोखे विरोध का साक्षी रहा।