स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : आरजी में एक युवा डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में जूनियर डॉक्टर आज सीजीओ कॉम्प्लेक्स से स्वास्थ्य भवन तक मार्च करेंगे।/anm-hindi/media/post_attachments/a69b7e753289e8ea573d8d675b99d2c221156da49d8b8f14136fd5e66d8fe631.jpeg)
उनकी मांग है कि इस घटना पर जल्द फैसला सुनाया जाए। ऐसे में बता दें कि आरजी कर की इस दुखद घटना से आज पूरा देश आक्रोशित हो गया है।