KOLKATA: मिशन बंगाल के लिए 15 सदस्यीय पैनल

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) को देखते हुए भाजपा ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के लिए 15 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
amit saha and nadda

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) को देखते हुए भाजपा ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के लिए 15 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया। पार्टी सूत्रों के अनुसार, समिति का गठन कोलकाता (Kolkata) में भाजपा की बंगाल इकाई की कोर कमेटी की बैठक के दौरान किया गया, जिसकी अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने की।

बीजेपी के दोनों दिग्गज सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता (Kolkata) आए। चुनाव प्रबंधन समिति के चार सदस्य बंगाल के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक हैं। ये हैं सुनील बंसल, अमित मालवीय, आशा लाकड़ा और मंगल पांडे।