एएनएम न्यूज, ब्यूरो: तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने आरजीकर मामले में पुलिस कमिश्नर की गिरफ्तारी की मांग की थी। अब कोलकाता पुलिस ने उन्हें समन भेजा है।
सुखेंदु शेखर रॉय को आज दोपहर लालबाजार में पेश होने का आदेश दिया गया। पुलिस दावा कर रही है कि सुखेंदु बाबू को गलत सूचना देने के आरोप में समन भेजा गया था। खोजी कुत्तों के बारे में ग़लत जानकारी देने का दावा।