/anm-hindi/media/media_files/2025/04/30/2m8LWG5Dboj6ZSN0pjcf.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोलकाता के बोरा बाजार में लगी आग। इस अग्निकांड में 14 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार, कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में मछुआ फलमंडी के पास स्थित रितुराज होटल में मंगलवार रात को यह आग लगी। आग की सूचना मिलते ही कई फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंची और इसपर काबू पाया। कई लोगों ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जांच के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है।
West Bengal | Manoj Kumar Verma, Kolkata Police Commissioner, says, "This fire incident took place at around 8:15 p.m. 14 bodies have been recovered, and several people have been rescued by the teams. The fire is under control, and rescue is underway. Further investigation is… https://t.co/bdOyqIYE9Ipic.twitter.com/gujWPSnW7l
— ANI (@ANI) April 29, 2025