स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोलकाता में बांग्ला भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए कोलकाता नगर निगम ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। जिसके अनुसार अब कोलकाता में दुकानदार, व्यवसायी समेत अन्य लोगों को भी बांग्ला भाषा में नेमप्लेट, होर्डिंग लिखना होगा। निगम के सचिव द्वारा जारी सर्कुलर में लिखा गया है कि विज्ञापन वाले होर्डिंग से लेकर दुकानों के साइनबोर्ड, सरकारी व निजी कार्यालयों के बोर्ड से लेकर सड़कों के नेमप्लेट तक अब बांग्ला भाषा में लिखे जाने का निर्देश दिया गया है।