स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : आरजी रेप और मर्डर को लेकर पूरे देश में उबाल है। ऐसे में विरोध का गाना सामने आया। तथागत रॉय ने गाना शेयर किया। बस एक बार सुनो, रोंगटे खड़े हो जायेंगे। ये है ट्वीट-