सात दिन पूरे! 2 और जूनियर डॉक्टर हुए शामिल

जूनियर डॉक्टर एक सप्ताह से आमरण अनशन कर रहे हैं। हालांकि, अब तक सरकार की तरफ से उनकी मांगो को लेकर कोई सुनवाई नहीं हुई है। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
7 DOCTORS ANSAN

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में दो और जूनियर डॉक्टर विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए। जूनियर डॉक्टर एक सप्ताह से आमरण अनशन कर रहे हैं। हालांकि, अब तक सरकार की तरफ से उनकी मांगो को लेकर कोई सुनवाई नहीं हुई है। 

Hunger strike- India TV Hindi

रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान के परिचय पांडा और कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की अलोलिका घोरुई शनिवार को आमरण अनशन में शामिल हो गईं। इसके साथ ही आमरण अनशन में बैठे डॉक्टरों की संख्या 10 पहुंच गई। इस बीच, अनशन कर रहे चिकित्सकों की हालत और खराब हो गई है। उनके साथ मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि ‘उनकी तबीयत बिगड़’ रही है।