एएनएम न्यूज, ब्यूरो: कोलकाता में सेक्सटॉर्शन चक्र बड़े पैमाने पर है। जानकारी के मुताबिक कोलकाता के राजारहाट इलाके में स्थानीय पुलिस को इस गिरोह का ठिकाना मिल गया है। इस घटना में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
/anm-hindi/media/post_attachments/7cd7e643ff10f1e63d8c8f0bdef1e885fa9ea38efde50b48d45c8d46ea63a9fb.jpg)
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, न्यूड वीडियो कॉल आने के बाद वीडियो कॉल रिसीव करते ही सुपरइंपोज के जरिए पॉर्न वीडियो बनाए जाते थे। उस वीडियो से ब्लैकमेलिंग चल रही थी।
/anm-hindi/media/post_attachments/8774b13ef67ef445aa707ebbc7c550219c94fcb0a3bf3230d2d9c05e11794d90.jpg)
पुलिस ने राजारहाट के एक आलीशान घर में छापेमारी कर 250 से ज्यादा सिम कार्ड, कई डेबिट कार्ड, मोबाइल, वॉक-टॉकी आदि बरामद किए हैं।