एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: जगद्धात्री पूजा, दुर्गा पूजा के ठीक एक महीने बाद कार्तिक महीने में मनाई जाती है। यह पूजा पश्चिम बंगाल चंदननगर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में बड़े धूमधाम से की जाती है।
आज जगद्धात्री पूजा का महाशष्ठी है। जगद्धात्री देवी को संसार की पालनहार शक्ति माना जाता है और उन्हें चार भुजाओं वाली देवी के रूप में पूजा जाता है, जिनके हाथों में शंख, चक्र, धनुष और बाण होते हैं।
महाशष्ठी के दिन सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता, जयदीप मुख़र्जी हुगली भद्रेश्वर में प्राचीन 232वीं तेतुलतला जगधात्री पूजा के दर्शन करने पहुंचे और माँ की पूजा अर्चना की।