सिर्फ वोट बैंक की खातिर बेच रही है देश की सुरक्षा! भाजपा नेता ने किया कटाक्ष

बांग्लादेश मुद्दे ने पहले ही पूरे भारत में अशांति का माहौल बना दिया है। इसमें ऊपरी बंगाल में अशांति बंगाल की गर्दन पर मंडरा रही है। कई मामलों में देखा गया कि जम्मू-कश्मीर या केरल के आतंकवादी बंगाल से पकड़े गए।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
WhatsApp Image 2024-12-24 at 17.47.52

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बांग्लादेश मुद्दे ने पहले ही पूरे भारत में अशांति का माहौल बना दिया है। इसमें ऊपरी बंगाल में अशांति बंगाल की गर्दन पर मंडरा रही है। कई मामलों में देखा गया कि जम्मू-कश्मीर या केरल के आतंकवादी बंगाल से पकड़े गए। और अब भाजपा नेता तरुण ज्योति तिवारी ने इस सब को लेकर मौजूदा सरकार पर कटाक्ष किया है।

इस दिन तिवारी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "अगर कई घटनाएं सामने नहीं आई होतीं तो मैं तृणमूल को घुसपैठ और आतंकी गतिविधियों में निर्दोष मानता। उदाहरण के लिए - 1) बांग्लादेशियों को वोटर कार्ड मुहैया कराना। 2) आतंकवादियों को पनाह देना।

3) SIMI के संस्थापक सदस्य इमरान को राज्यसभा भेजना। 4) जिसने चिकन नेक काटकर पूर्वोत्तर राज्यों को अलग करने की बात कही थी, उसके लिए महुआ मोइत्रा ने संसद में गला फाड़ रही थी। 5) गुलशन कॉलोनी में बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के लिए आवास उपलब्ध कराना।

6) तृणमूल नेताओं का उग्रवादियों से संपर्क। फर्जी पुलिस वेरिफिकेशन के जरिए बांग्लादेशियों को पासपोर्ट दिलाने के लिए सरकारी स्तर की मदद करना। इसके अलावा कई अन्य घटनाओं से साबित होता है कि तृणमूल सिर्फ वोट बैंक की खातिर देश की सुरक्षा बेच रही है।