नवान्न अभियान अवैध, कोलकाता पुलिस तैयार

आरजीकर मामले को लेकर पूरे देश में उबाल है। पश्चिम बंगाल छात्र समाज मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर आज सड़कों पर उतर गया है। उन्होंने नवान्न अभियान का आह्वान किया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Nabanna Abhiyan_Cover

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: आरजीकर मामले को लेकर पूरे देश में उबाल है। पश्चिम बंगाल छात्र समाज मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर आज सड़कों पर उतर गया है। उन्होंने नवान्न अभियान का आह्वान किया है।

कल राज्य पुलिस के साउथ विंग के एडीजी सुप्रतिम सरकार ने कहा कि इस ऑपरेशन के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। उधर, मनोज वर्मा ने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह से अवैध है। इसके अलावा, कई उम्मीदवार आज यूजीसी नेट परीक्षा देने जा रहे हैं, कोलकाता पुलिस ने आज अशांति से बचने के लिए पहले से तैयारी की है।

लालबाजार सूत्रों के मुताबिक आज 6 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं। कुल 19 प्वाइंट पर बैरिकेडिंग है। ध्यान दें कि विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर 5 एल्यूमीनियम बैरिकेड बनाए गए हैं।