कोलकाता एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

एयरपोर्ट अथॉरिटीज, सीआईएसएफ और बिधाननगर पुलिस पहले से ही मामले की जांच कर रही है। मेल कहां से आया, किसने किया, इसकी जांच की जा रही है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
kolkata airport

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोलकाता एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह मेल शुक्रवार दोपहर अचानक एयरपोर्ट अथॉरिटी को मिला। इसके बाद एयरपोर्ट के अंदर अलग-अलग जगहों पर तलाशी चल रही है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला है। शुक्रवार सुबह एयरपोर्ट अधिकारियों के पास एक ईमेल आया, जहां बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट परिसर में बम रखे हुए हैं। इसके बाद से सीआईएसएफ द्वारा तलाश की जा रही है। हालांकि, अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। एयरपोर्ट अथॉरिटीज, सीआईएसएफ और बिधाननगर पुलिस पहले से ही मामले की जांच कर रही है। मेल कहां से आया, किसने किया, इसकी जांच की जा रही है। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, कई यात्रियों से भी संदिग्ध के तौर पर पूछताछ की जा रही है। एयरपोर्ट परिसर के विभिन्न हिस्सों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।