एएनएम न्यूज, ब्यूरो: आरजीकर मामले में कोलकाता पुलिस ने डॉक्टर सुबर्ण गोस्वामी और कुणाल सरकार को नोटिस भेजा है। उन्हें आज दोपहर 3 बजे लालबाजार बुलाया गया है। उन्हें मृत डॉक्टर की पहचान उजागर करने के लिए बुलाया गया है। /anm-hindi/media/post_attachments/39ee5c97-8d1.jpg)
डॉ. कुणाल सरकार ने कहा, ''शायद प्रशासन नहीं चाहता कि हम कोई राय दें। /anm-hindi/media/post_attachments/44829421-918.jpg)
कानूनी सलाह लेकर आगे कदम उठाऊंगी। वहीं, सुबर्णा गोस्वामी ने कहा, मैंने कोई पहचान उजागर नहीं की है।