Lifestyle: देसी घी के कई फायदे पढ़ चौंक जायेंगे आप

घी को हल्का सा गुनगुना करके बालों में मालिश करने से बालों में शाइन आती है और झड़ना भी रुक जाता है। माइग्रेन की बीमारी में भी आराम मिलता है। जापे में- जापे में घी खाने से माँ के शरीर को ताकत मिलती है। घी में मौजूद प्रोटीन्स शरीर को भरपूर ताकत देने में समर्थन करते है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
deshighee

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हम ये भूल जाते है की देसी घी हमारे लिए बाज़ार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स से कही ज़्यादा फायदेमंद साबित होता है। घरेलू नुस्खा होने से इसके हमारी स्किन या शरीर पर कोई उल्टा प्रभाव भी नहीं है। आइये जाने इसके कुछ फायदे -

1. होठो के लिए- नियमित रूप से घी को हल्का सा गुनगुना करके रात को सोने से पहले होठो पर लगाने से होठ नहीं फटते है।

2. बालों में मालिश- घी को हल्का सा गुनगुना करके बालों में मालिश करने से बालों में शाइन आती है और झड़ना भी रुक जाता है। माइग्रेन की बीमारी में भी आराम मिलता है।

3. जापे में- जापे में घी खाने से माँ के शरीर को ताकत मिलती है। घी में मौजूद प्रोटीन्स शरीर को भरपूर ताकत देने में समर्थन करते है।