Lifestyle: इस गर्मी में ऐसे लीजिये आम के जायके का मजा

अब आम के टुकड़े मिक्सर जार में डालिये, चीनी डाल कर गूदे को अच्छी तरह मैस कर लीजियेI मिश्रण में दूध और बर्फ क्य़ूब्स मिलाइये, और एक बार फिर से फैंट दीजियेI

author-image
Kalyani Mandal
New Update
mango shake

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आमों का स्वाद सभी को बहुत भाता हैI आमों से बना हुआ शेक तो उससे भी अधिक स्वादिष्ट होता है। आइये जाने कैसे आम शेक तैयार किया जाता है I 

सामग्री : पके आम (बिना रेशे वाले) - 2 आम (400ग्राम), दूध - 400 ग्राम ( 2 गिलास), चीनी - 6-7 छोटी चम्मच, बर्फ के क्यूब्स - 1 छोटी ट्रे 

विधि : सबसे पहले दूध को उबाल कर ठंडा कर लीजियेI फिर आम धोकर छील लीजिये, इन आमों के गूदे को टुकड़े में काट लीजियेI अब आम के टुकड़े मिक्सर जार में डालिये, चीनी डाल कर गूदे को अच्छी तरह मैस कर लीजियेI मिश्रण में दूध और बर्फ क्य़ूब्स मिलाइये, और एक बार फिर से फैंट दीजियेI आम का शेक तैयार हैI गिलास में डालिये और ठंडा ठंडा आम का शेक पीजियेI