स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : हम अपने घर की सफाई से लेकर और भी कई काम के लिए न्यूज़पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं।
माइक्रोवेव की साफ सफाई के लिए करें इस्तेमाल - कई बार माइक्रोवेव का दरवाजा इस्तेमाल करने की वजह से बहुत ही ज्यादा गंदा और चिपचिपा भी लगने लगता है। ऐसे में आप इसे न्यूज़पेपर की मदद से साफ कर सकते हैं।
फ्रूट को स्टोर करने के लिए - फ्रूट को स्टोर करने के लिए न्यूज़पेपर का इस्तेमाल करने से फ्रूट के नीचे की सतह बिल्कुल भी खराब नहीं होती है और वह तरोताजा बना रहता है।
फ्रिज की बदबू खत्म करने के लिए- फ्रिज की अच्छी तरीके से साफ सफाई करने के लिए आपको न्यूजपेपर को पानी में गिला करके एक बॉल बना लेनी है। अब इस बॉल को फ्रिज में रखकर बंद कर दे। इस हैक के जरिए आपके फ्रिज में से बदबू आनी बंद हो जाएगी।