Lifestyle: जानिए काजू के फायदे

काजू हमारे सुन्दरता को बदने में भी सहायक होते है। जिससे हमारे चहेरे की चमक बढ़ जाती है और बाल भी मजबूत होते है। यदि आपकी स्किन खुश्क है तो इसी बारीक़ पिस्से हुए काजू में मुल्तानी मिटटी और शहद मिलकर चेहरे पर लगाने से फायदा होगा। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
kajub

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : काजू हमारे सुन्दरता को बदने में भी सहायक होते है। जिससे हमारे चहेरे की चमक बढ़ जाती है और बाल भी मजबूत होते है।

यदि आपकी स्किन खुश्क है तो इसी बारीक़ पिस्से हुए काजू में मुल्तानी मिटटी और शहद मिलकर चेहरे पर लगाने से फायदा होगा। 

काजू को भिगो के इसे पिस कर इसका लेप तयार कर इसे आपने चेहरे पर लगाए , इससे आपके चेहरे पर निखर बरकरार रहेगी | 

काजू में कॉपर होता है जो बालो में मजबूत बनता है | 

काजू का रोज़ सेवन करने से बाल भी लंबे और चमकदार बनते है और बालों के झडने की समस्या भी दूर हो जाती है।