स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लहसुन खाने के बारे मे तो सब जानते ही है, पर इसके तेल का उपयोग भी बहुत फायदेमंद होता है। तो आइये जानते है लहसुन के तेल के और भी फायदे...
1. लहसुन के तेल के इस्तेमाल से ब्लडप्रेशर को कम किया जा सकता है। यह हमारे शरीर मे खून को जमने नहीं देता है और जिसकी वजह से खून गाढ़ा न होकर सदैव ही पतला रहता है। यह हद्रयघात की बीमारी से बचा जा सकता है।
2. लहसुन के तेल में कैंसर पनपने वाली कोशिकाओं को नष्ट करने वाले गुण मौजूद होते हैं। रोज़ाना इसके सेवन से हर तरह के कैंसर से बचा जा सकता है।
3. पैरो के फंगस को दूर करने में सहायक होता है। इसके लिए लहसुन के तेल में रुई को डुबोकर फंगस वाले पैर के नाख़ून पर रात भर लगा रहने दें। इसमे मौजूद एल्लिसिन फंगस को रोक कर पैर के नाख़ून को ठीक कर देता है।