Lifestyle: बनाएं स्वास्थवर्धक हरे सेब का जूस

सबसे पहले सेब के बीज निकालकर मोटे पीस काट ले। पुदीने के पत्तों को भी मोटा-मोटा काट लें। फिर कटे हुए सेब और पुदीना के पत्तों को बर्फ़ के टुकड़ों के साथ पीसकर एक दरदरा मिक्चर बना लें।इसके बाद 2 गिलासों में बर्फ़ के टुकड़े डालकर,

author-image
Kalyani Mandal
New Update
juice of green

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सामग्री : हरे सेब – 2, ताज़े पुदीने के पत्ते – 10, नींबू का रस – 1 चम्मच, ग्रीन ऐपल सिरप – 1/2 कटोरी, बर्फ़ के टुकड़े – आवश्यकतानुसार

विधि : सबसे पहले सेब के बीज निकालकर मोटे पीस काट ले। पुदीने के पत्तों को भी मोटा-मोटा काट लें। फिर कटे हुए सेब और पुदीना के पत्तों को बर्फ़ के टुकड़ों के साथ पीसकर एक दरदरा मिक्चर बना लें।इसके बाद 2 गिलासों में बर्फ़ के टुकड़े डालकर, ऊपर से नींबू का रस और ग्रीन ऐपल सिरप डालकर अच्छे से मिला लें। फिर पिसे हुए मिक्चर को एक बरतन में छान लें और दोनों गिलास में बराबर बराबर डाल दें।अब दोनों गिलासों में भरे हुए जूस को नींबू के स्लाइस और पुदीना की पत्तियों से सजाएँ। अब इस कूल कूल हरे सेब के हेल्दी व स्पेशल जूस को सर्व करें।