Lifestyle: ये घरेलु नुस्खे से बनाये चेहरे को खुबसूरत

चेहरे पर से मुंहासे नहीं रहेंगे और चेहरे पर चमक आने के लिए और मुंहासो की समस्यों को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी के पेस्ट मै गुलाबजल डालकर अपने चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाये और फिर साधारण पानी से मुँह धो ले

author-image
Kalyani Mandal
New Update
beauty ti

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दही मै शहद मिलाकर अपने चेहरे पर 15 मिनट लगा कर साधारण पानी से धो सकते है। इससे तेलिय त्वचा नहीं रहेगी और चेहरे पर खिलावट भी आएगी। 

चेहरे पर से मुंहासे नहीं रहेंगे और चेहरे पर चमक आने के लिए और मुंहासो की समस्यों को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी के पेस्ट मै गुलाबजल डालकर अपने चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाये और फिर साधारण पानी से मुँह धो ले, इससे चेहरे पर से मुंहासे नहीं रहेंगे और चेहरे पर चमक आएगी।

आँखों को नीचे काले घेरो को हटाने के लिए खीरे का उपयोग कर सकते हो।  इसे आँखों के ऊपर 10-15 मिनट रखे इससे आँखों को ठंडक मिलेगी।