Lifestyle: मेयोनीज़ सैंडविच से बच्चों का ब्रेकफास्ट बनेगा स्पेशल

सबसे पहले एक बाउल में मेयोनेज़, हरी शिमला मिर्च, लाल शिमला मिर्च, गाजर, स्वीट कॉर्न, काली मिर्च और नमक डालकर अच्छे से मिला लें। अब ब्रेड स्लाइस पर हरी चटनी लगाएं। अब इसके ऊपर तैयार मेयोनीज मिश्रण

author-image
Kalyani Mandal
New Update
SANDWITCH

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आवश्यक सामग्री - मेयोनेज़ - ½ कप, ब्रेड - 6 स्लाइस, काली मिर्च (पिसी हुई) - ¼ छोटा चम्मच, नमक - ¼ छोटा चम्मच, हरी चटनी - 6 चम्मच, हरी शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई) - 2 बड़े चम्मच, लाल शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)- 2 बड़े चम्मच, गाजर (कद्दूकस किया हुआ) – ¼ ,स्वीट कॉर्न (उबला हुआ) - 2 बड़े चम्मच, मक्खन - 3 चम्मच। 

व्यंजन विधि -  सबसे पहले एक बाउल में मेयोनेज़, हरी शिमला मिर्च, लाल शिमला मिर्च, गाजर, स्वीट कॉर्न, काली मिर्च और नमक डालकर अच्छे से मिला लें। अब ब्रेड स्लाइस पर हरी चटनी लगाएं। अब इसके ऊपर तैयार मेयोनीज मिश्रण डालें और अच्छे से फैलाएं। इसके बाद इसके ऊपर एक और ब्रेड स्लाइस रखें।  अब तवे पर एक चम्मच मक्खन डालकर गर्म करें। फिर  इसके ऊपर तैयार मेयोनीज सैंडविच रखें और ब्राउन होने तक फ्राई करें। अब इस प्रक्रिया को दूसरी तरफ से भी दोहराएं। अब लीजिए आपका मेयोनेज़ सैंडविच तैयार है। फिर इसे आधा काट कर सर्व करें।