Mothers Day 2024: आज मदर्स डे, कैसे हुई मां के इस खास दिन को मनाने की शुरुआत?

इस दिन को मनाने के पीछे एक कहानी है दरअसल, एना अपनी मां एन रीव्स जार्विस को श्रद्धांजलि देना चाहती थीं। एना की मां, गृहयुद्ध के समय एक एक्टिविस्ट की तरह काम करती थीं। जिनकी साल 1904 में मृत्यु हो गई।

author-image
Sneha Singh
New Update
Ann Reeves Jarvis

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इस बार 12 मई को रविवार पड़ने की वजह आज मदर्स डे मनाया जा रहा है। मदर्स डे को मनाने की शुरुआत एना रीव्स जार्विस से जुड़ी है। इस दिन को मनाने के पीछे एक कहानी है दरअसल, एना अपनी मां एन रीव्स जार्विस को श्रद्धांजलि देना चाहती थीं। एना की मां, गृहयुद्ध के समय एक एक्टिविस्ट की तरह काम करती थीं। जिनकी साल 1904 में मृत्यु हो गई। अपनी मां की याद में एना ने उनकी पहली पुण्यतिथि पर वेस्ट वर्जिनिया में एक आयोजन किया, जिसमें उन्होंने ऐसी महिलाओं को बुलाया, जो मां बन चुकी थीं। इन महिलाओं को एना ने सफेद कार्नेशन दिए, जो उनकी मां के पसंदीदा फूल थे। इसी के बाद से उन्होंने फैसला किया कि अब हर साल वो इस दिन को धूम धाम से मनाएगी। जिसके बाद उन्होंने कई कैंपेन किए और आखिर में अमेरिकी राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने 1914 में हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे की तरह मनाने की घोषणा की।