Skin Care Tips: इमली में छिपा है सुंदरता का राज

त्वचा की रंगत के लिए सप्ताह में दो बार इमली का इस्तेमाल करें। इमली को पीसकर इसमें दूध मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर मल लें और जब सूख जाये तो धो लें। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
imlibe

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : चेहरे के रंग को प्राकृतिक रूप से साफ करने के लिए इमली एक अच्छी चीज है। इमली का इस्तेमाल करने से त्वचा के दाग धब्बे भी जल्दी ही ठीक होते हैं। तो आइये जानते है -

फेस वॉश के रूप में - इमली को पानी में भिगो दें और बाद में इमली निकालकर बचे पानी से अपने चेहरे को धो लें। 

फेस मास्क के रूप में- त्वचा की रंगत के लिए सप्ताह में दो बार इमली का इस्तेमाल करें। इमली को पीसकर इसमें दूध मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर मल लें और जब सूख जाये तो धो लें। 

फेस स्क्रब के रूप में- मृत कोशिकाओं से निजात पाने के लिए आप इमली का प्राकृतिक फ़ेस स्क्रब बना सकते हैं। इससे आपका चेहरा सुंदर होगा और इसकी रंगत लौटेगी।