एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : मेदिनीपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया कि भाजपा के पोलिंग एजेंटों को केशियारी में मतदान केंद्रों के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है क्योंकि संसदीय क्षेत्र में मतदान चल रहा है।
/anm-hindi/media/post_attachments/bf203946e77297f7c01ae07ea5bcab116f1afcd53aa2c5097f757541de90650b.jpg)
“क्या आप नहीं देख रहे हैं कि हमारी पार्टी के पोलिंग एजेंट को यहां से बाहर भेज दिया गया है? आप पश्चिम बंगाल पुलिस को मतदान केंद्र के अंदर क्यों आने दे रहे हैं?...'' वह वहां मौजूद केंद्रीय बल के जवानों से कहती है।