राजनीति में बॉलीवुड: क्या चुनाव में कायम रहेगा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का जलवा?

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों की ओर से अपने उम्मीदवार घोषित किये जाने का सिलसिला अब भी जारी है। अभी तक घोषित उम्मीदवारों में की सूची में भाजपा ने सबसे ज्यादा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को शामिल है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
 bollywood.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों की ओर से अपने उम्मीदवार घोषित किये जाने का सिलसिला अब भी जारी है। अभी तक घोषित उम्मीदवारों में की सूची में भाजपा ने सबसे ज्यादा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को शामिल है। इनमें कंगना रनौत (मंडी), अरुण गोविल (मेरठ), मनोज तिवारी (उत्तर-पूर्वी दिल्ली), रविकिशन (गोरखपुर), स्मृति ईरानी (अमेठी), हेमा मालिनी (मथुरा), दिनेश यादव निरहुआ (आजमगढ़), लॉकेट चटर्जी (हुगली), मलयालम गायक सुरेश गोपी (त्रिशूर) शामिल हैं।

वहीं तृणमूल कांग्रेस ने जिन सेलिब्रिटीज को उतारा है, उनमें पश्चिम बंगाल में शत्रुघ्न सिन्हा (आसनसोल), सायोनी घोष (जादवपुर), जून मोलिया (मेदिनीपुर) दीपक अधिकारी (घाटल), शताब्दी रॉय (बीरभूम) और रचना बनजी (हुगली) प्रमुख हैं। कांग्रेस की ओर से राज बब्बर तथा अन्य बॉलीवुड कलाकारों को उम्मीदवार बनाये जाने की उम्मीदें हैं।